कुरुक्षेत्र : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बताई

कुरुक्षेत्र : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बताई

कुरुक्षेत्र। जिला यातायात पुलिस की ओर से जीआईएमटी कनिपला स्थित एनसीसी कैंप में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स को यातायात नियमों सहित साइबर क्राइम से बचाव का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।
जिला यातायात समन्वयक उपनिरीक्षक रोशन लाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर मनुष्य अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकता है। सड़क हादसों में सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को हो रहा है, ऐसे में युवा अपने व्यवहार में यातायात नियमों को अपनाकर छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। हमें यातायात नियमों का पालन जागरूकता के साथ करना चाहिए न कि चालान के डर से। इस मौके पर कर्नल परमिंदर सिंह, कर्नल प्रेम सिंह, सूबेदार जय नारायण, सूबेदार रवि कुमार, सूबेदार प्रदीप कुमार सहित कैडेट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *