Kurukshetra News : बेसहारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने को लेकर किसान और प्रशासन में तकरार
पिहोवा। सड़कों पर लाचार घूम रही गायों को छोड़ने को लेकर भाकियू और प्रशासन के बीच खींचतान हुई। किसानों व ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए बेसहारा पशुओं को जब प्रशासन ने टिकरी गांव स्थित गौशाला में ले जाने से मना किया तो किसान भड़क गए।उन्होंने मवेशियों को खेल राज्य मंत्री के आवास पर छोड़ने की धमकी दी। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले किसानों ने आवारा गायों को पकड़कर गौशाला में छोड़ने के लिए आंदोलन किया था।फिर किसानों और प्रशासन के बीच समझौता कराया गया।
उसके चलते किसानों ने आवारा पशुओं को पकड़ कर ट्रॉलियों में भरकर टिकरी ले गए और प्रशासन को सूचना दी. किसानों व ग्रामीणों ने प्रशासन से बेसहारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने की मांग की, लेकिन प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा. किसान नेता प्रिंस वराइच ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अधिकारियों ने उनके फोन रिसीव करना बंद कर दिया।आक्रोशित किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने पशुओं को गौशाला नहीं भेजा तो वे मवेशियों को खेल राज्य मंत्री के टिकरी स्थित आवास पर छोड़ देंगे. इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और प्रशासन ने बेसहारा पशुओं से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को ग्राम बरना की गौशाला में छोड़ने का निर्णय लिया।