Kurukshetra News : ठेकेदार का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। मिट्टी बेचने के बहाने एक ठेकेदार का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने पिछले सप्ताह दो भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि नशे के कारण उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों में एक ठेकेदार के यहां काम करता था। अदालत के आदेश से छपरा निवासी आरोपी रोबिन, गुलशन और हर्ष उर्फ अभि को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
23 नवंबर को लाडवा निवासी जगमल सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि सुबह आठ बजे उसका भाई जरनैल सिंह अज्ञात नंबर से फोन आने पर अपनी कार से गजलाना मिट्टी देखने गया था. काफी देर तक जब उसका भाई नहीं लौटा तो उसने फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। कुछ देर बाद उसके भाई के फोन से कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा भाई हमारे साथ है, 20 लाख रुपए दे दो। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस से संपर्क किया तो वह उसके भाई को जान से मार देगा। जिला पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए ठेकेदार जरनैल सिंह को नवाजपुर (यमुना नगर) से उसकी कार की डिक्की से बरामद कर इलाज कराया, लेकिन आरोपी फरार हो गये. अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मामले की विवेचना को आगे बढ़ाते हुए आरोपी रोबिन, गुलशन व हर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
अपराध अन्वेषण शाखा-द्वितीय के प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ का सेवन करते हैं. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने केवल नशे के लिए फिरौती मांगी थी। अपहरणकर्ता रॉबिन पहले जरनैल सिंह के साथ ड्राइवर का काम करता था।
आरोपी गुलशन के खिलाफ पंजाब में भी केस, कोर्ट से तीन दिन की रिमांड मंजूर
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच-2 के प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि गुलशन उर्फ लद्दी के खिलाफ पंजाब में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है, जिसमें पुलिस आरोपी से बाइक, मोबाइल और छीना हुआ मोबाइल बरामद करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिक व भौतिक साक्ष्य एकत्र कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा सख्त सजा की वकालत की जाएगी।