Kurukshetra News : पड़ोसी की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। पुलिस ने गांव लूखी में एक पड़ोसी की गंभीर रूप से घायल कर हत्या करने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी बलिंद्र सिंह उर्फ टिंडा व संजय उर्फ जोनी निवासी लुखी को जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस आरोपी मिठू उर्फ मिथुन को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
झांसा थाने में दी गई शिकायत में ईश्वर निवासी लुखी ने बताया था कि उसके पिता जयपाल ने घर बनाने के लिए घर का सामान बाहर गली में रख दिया था. उसके पड़ोसी दो भाई जोनी, मिठू और टिंडा ने 19 नवंबर की शाम करीब 4 बजे गली में आते ही उसका सामान फेंकना शुरू कर दिया। आरोपी उसके पिता को गालियां देता रहा। जब उसके पिता ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके पिता पर डंडे से हमला कर दिया।
शोर सुनकर उसकी पत्नी व मां बीच-बचाव करने लगी तो आरोपित ने उन्हें भी पीटा। इस हमले में उसके पिता बेहोश होकर गिर पड़े। शिकायत पर पुलिस ने धारा 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था। 26 नवंबर को इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में धारा 302 जोड़कर जांच करते हुए आरोपी मिट्ठू को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी मिट्ठू से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए दो अन्य आरोपियों बलिंद्र सिंह और संजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया।