सफाई कर्मचारियों की दीपावली तक छुट्टी रद

सफाई कर्मचारियों की दीपावली तक छुट्टी रद

फतेहाबाद। शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर परिषद ने सफाई कर्मियों की दिवाली तक की छुट्टी रद्द कर दी है. इमरजेंसी में ही कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी। नगर परिषद के अधिकारियों ने सफाई शाखा के कर्मचारियों की दिवाली तक की छुट्टी रद्द करने के आदेश जारी किए हैं.

नगर परिषद में फिलहाल 152 सफाईकर्मी व 13 चालक पदस्थापित हैं। एनपी अधिकारियों के मुताबिक दिवाली तक शहर में खरीदारी को लेकर भीड़भाड़ रहेगी और ऐसे में कूड़ा-करकट फैलने की आशंका है. इसके चलते सफाई शाखा के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जहां ज्यादा गंदगी होगी वहां जेसीबी लगाकर उसे उठाया जाएगा।

नप जारी करेगी कर्मचारियों की सूची
नगर परिषद में तैनात सफाई कर्मी और निरीक्षक किस वार्ड में और किस गली में ड्यूटी करते हैं। इसे लेकर नप लिस्ट तैयार कर रही है। इसके बाद नैप लिस्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। लोग जान सकेंगे कि उनके वार्ड में कौन कर्मचारी हैं।
परत
सफाई कर्मचारियों की छुट्टी दिवाली के कारण रद्द कर दी गई है। जहां गंदगी ज्यादा होगी, वहां जेसीबी लगाकर सफाई कराई जाएगी।
-मुकेश शर्मा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *