फैमिली रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, संचालक गिरफ्तार गुरुग्राम
गुरुग्राम न्यूज फैमिली रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में इसके संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बादशाहपुर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। बादशाहपुर थाना क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की गुरुग्राम टीम इससे पहले दो बार कार्रवाई कर चुकी है.
गुरुग्राम। बादशाहपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात उसके संचालक साहिल को सदर्न पेरीफेरल रोड पर चल रहे 3बी कैफे एंड फैमिली रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले उनसे शराब परोसने का लाइसेंस मांगा गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मदनलाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में बिना अनुमति के शराब परोसी जा रही है. टीम मौके पर पहुंची तो सूचना सही मिली। कई लोग रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीते देखे गए। निदेशक मौके पर मिला।