झज्जर। पशुपालन विभाग की तरफ से जिले में भी लंपी वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की आपूर्ति आनी शुरू हो गई है। बुधवार को पशुपालन विभाग के पास 3250 वैक्सीन पहुंची हैं। आज से टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। पशुपालन विभाग की इसकी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है।
लंपी वायरस की वैक्सीन पहुंची झज्जर, आज शुरू होगा टीकाकरण
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर मनीष डबास ने बताया कि जिले में लंपी वायरस पर काबू पाने के लिए 65 पशु चिकित्सकों प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। फिलहाल राजस्थान से कुछ समय पूर्व एक गोशाला में आए संक्रमित पशुओं को आइसोलेट किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले में फिलहाल तक लंपी वायरस को लेकर कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है। पशुपालन विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। विभाग की ओर से 42 हजार 300 वैक्सीन की मांग मुख्यालय को भेजी गई है। अधिकारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले पशुओं के आवागमन पर भी रोक लगी हुई है।