महेंद्रगढ़: सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी, ड्रम व बर्तन लेकर तेल लेने पहुंच गए लोग

मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया था। जैसे ही बुधवार सुबह ग्रामीणों को तेल से भरे टैंकर पलटने की सूचना मिली तो हाथों में बाल्टी, ड्रम व अन्य पात्र लेकर तेल लेने पहुंच गए।

महेंद्रगढ़: सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी, ड्रम व बर्तन लेकर तेल लेने पहुंच गए लोग

हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव पाली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। जैसे ही बुधवार सुबह ग्रामीणों को तेल से भरे टैंकर पलटने की सूचना मिली तो लोग भी हाथों में बाल्टी, ड्रम व अन्य पात्र लेकर मौके पर तेल लेने पहुंच गए। यह टैंकर तेल को चांग इंडस्ट्री से जयपुर के लिए तेल भरकर निकला था। मील मालिक के अनुसार टैंकर में 43 लाख रुपये कीमत का 28 टन तेल था।

आसपास के लोग हाथों में बाल्टी, टंकी, ड्रम व अन्य पात्र लेकर मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक ने इसकी सूचना मालिक व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक चालक के अनुसार डायल 112 के पहुंचने के बाद भी लूट जारी थी जिनकी पुलिसकर्मियों ने वीडियो भी बनाई है।

टैंकर जब खाली नहीं हुआ तब तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तेल को जमकर लूटा। यहां लूटने के लिए होड़ सी मची रही। वहीं इसके बाद महेंद्रगढ़ सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया ओर मामले में कार्रवाई करने की बात कही।

पुलिस ने मौके पर बनाई वीडियो
आगे से दो गाड़ियों आ रही थी जिनको बचाने के प्रयास में टैंकर पलट गया। यह टैंकर जयपुर तेल लेकर जा रहा था। टैंकर पलटने के बाद जब आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी तो तेल लूटने की होड़ मच गई। लोगों के हाथ जो लगा लूटकर रफू चक्कर हो गए। उनकी वीडियो भी हमने बनाई है। वहीं पुलिस व टैंकर मालिक को भी इसकी सूचना दी है। – महेंद्र सिंह, टैंकर चालक

सूचना के बाद पहुंचा मिल मालिक
हमें टैंकर चालक ने सूचना दी थी कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव पाली के पास टैंकर पलट गया है जिसके बाद हम जयपुर से मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने पूरा तेल लूट लिया। टैंकर में 28 टन तेल था जिसकी कीमत लगभग 43 लाख रुपये थी। पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। पुलिस से जल्दी से जल्दी तेल लूटने वालों से तेल बरामद करने व कार्रवाई की गुहार लगाई है। – अशोक गोयल, तेल मिल मालिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *