कौन बनेगा करोड़पति के नाम से भेजा जा रहा है लाखों रुपये कमाने का संदेश
पंचकुला। कौन बनेगा करोड़पति के नाम से लाखों रुपये कमाने के लिए साइबर ठगों की ओर से लोगों के मोबाइल पर मैसेज किए जा रहे हैं. साइबर पुलिस हेड कांस्टेबल अंकुश कुमार की शिकायत पर पंचकूला स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक साइबर ठग लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं.
इसमें कौन बनेगा करोड़पति के नाम से 25 लाख रुपये जीतने का झांसा दिया जा रहा है. मैसेज में लिंक देकर उसमें रजिस्ट्रेशन कराने के अलावा बैंक अकाउंट भी दिया जा रहा है। कुछ पैसे एडवांस में जमा कराने का लालच दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है.
इसके अलावा साइबर अपराधी बड़ी और नामी कंपनियों का हवाला भी दे रहे हैं कि कंपनियां भी इनसे जुड़ी हैं. वहीं पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में यह बात सामने आई है कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कडिंगु ज्योति नाम का युवक लोगों को ठग रहा है.