हिसार में ठंडी सड़क स्थित राजकीय महिला ITI में कोस्मेटोलाजी कोर्स में 95.2 प्रतिशत अधिकतम कट आफ लिस्ट लगी है। इंजिनियरिंग या गैर इंजिनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन से लेकर फीस जमा कराने की प्रक्रिया आनलाइन पोर्टल से ही होगी।
Mission Admission: आइटीआइ में दाखिले के लिए विद्यार्थियों में मचेगी हौड़, कट आफ लिस्ट जारी
हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार की राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में आज से दाखिले पाने के लिए विद्यार्थियों की हौड़ मचेगी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने कट आफ लिस्ट जारी कर दी है। इसकी सभी ITI संस्थानों में कोर्स वाइज कट आफ लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगा दी है। पिछले साल के अपेक्षा इस बार ITI में विद्यार्थियों का रूझान ज्यादा नजर आ रहा है। 70 से 80 प्रतिशत सीटें अलाट हो गई है। हालांकि, कुछ विद्यार्थियों की वीरवार शाम से ही संस्थानों में हलचल शुरू हो गई।
राजकीय महिला ITI में कोस्मेटोलाजी कोर्स में 95.2 प्रतिशत अधिकतम कट आफ लिस्ट लगी
शहर में ठंडी सड़क स्थित राजकीय महिला ITI में कोस्मेटोलाजी कोर्स में 95.2 प्रतिशत अधिकतम कट आफ लिस्ट लगी है। इंजिनियरिंग या गैर इंजिनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन से लेकर फीस जमा कराने की प्रक्रिया आनलाइन पोर्टल से ही होगी। अब विद्यार्थियों को सीधा कागजात लेकर संस्थान में आना होगा। लड़कियों का रूझान ज्यादा है। ध्यान रहे कि दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के पास निजी ई-मेल, आइडी, निजी मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। ओरिजनल कागज होने जरूरी है।
इस बारे में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की ओर से बुधवार को आदेश जारी हुए है। जिलेभर में करीब 13 ITI है। हिसार में दो सरकारी ITI है। तोशाम रोड स्थित ITI में करीब 1652 सीटें है और ठंडी सड़क पर स्थित ITI में 284 सीटें है।
आवेदन की दिया था अतिरिक्त समय
कौशल विकास विभाग ने ITI में विद्यार्थियों को आवेदन करने का 21 अगस्त तक का अतिरिक्त समय दिया था। वरना 16 अगस्त अंतिम समय था। इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम देरी से आया था। इस वजह से विद्यार्थियों के पास समय कम था और बहुत कम आवेदन हुए थे।
This is the cut off list. Note that it is in percentage.
Course – Merit List Max – Min
Cosmetology – 95.2 – 53.6
Computer Aid Embroidery and Designing – 78 – 57
Copa NCVT – 98.6 – 51
Copa SVT – 81.8 – 64.8
Dress Making – 89.4 – 51.4
Fashion Design and Technology – 97.4 – 51.4
Saving Technology – 93.8 – 39