फतेहाबाद। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्राओं को शिक्षा विभाग इसी माह टेबलेट देने जा रहा है। इससे जिले की 3788 छात्राओं को लाभ होगा। अब वह भी टैबलेट से ऑनलाइन पढ़ सकेगी। डायट मताना में शिक्षा विभाग आज स्कूल प्रमुखों को छात्राओं के लिए टेबलेट आवंटित करेगा। इसके बाद स्कूलों में उन्हें टैबलेट दिए जाएंगे।
अब सरकारी स्कूल की 11वीं की छात्राओं को भी मिलेंगे टैबलेट
इतना ही नहीं 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को टैबलेट भी दिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको एक महीने का इंतजार करना होगा। उन्हें अक्टूबर माह में टैबलेट देने की योजना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आंकड़े तैयार किए हैं। जिले के 3410 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
इन छात्राओं को मिलेगी टेबलेट
11वीं कक्षा की छात्राओं की ब्लॉक संख्या
फतेहाबाद 1028
टोहाना 771
भट्टू 472
भूना 654
जाखल 250
रतिया 613
कई स्कूलों के छात्रों को नहीं मिली सिम
शिक्षा विभाग ने इससे पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट दिए थे। इनके लिए विभाग ने 18925 टैबलेट जारी किए। विभाग अब तक 14744 छात्रों को टैबलेट दे चुका है। लेकिन कई स्कूलों में छात्रों को अभी तक सिम नहीं मिली है। इस वजह से छात्र टैबलेट का उपयोग शुरू नहीं कर पा रहे हैं। जिले के तीन स्कूलों के एक भी छात्र को सिम नहीं मिला है।
गुरुजी सिम का इंतज़ार कर रहे हैं
सिम नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग प्रोफेसरों को टैबलेट भी जारी नहीं कर पाया है। 40 फीसदी प्रोफेसर इसका इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने 1072 शिक्षकों को टैबलेट दिए थे लेकिन अब तक 663 ही दिए गए हैं।
परत
सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को टैबलेट भी दिए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूल प्रमुखों को डायट मताना में टैबलेट दिए जाएंगे। इसे अगले महीने भी छात्रों को देने की योजना है। जिन छात्रों और शिक्षकों को सिम नहीं मिला है, उनके लिए अभी प्रक्रिया चल रही है और उन्हें जल्द ही मिल जाएगी.
– रमेश कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ