मिशन ITI की दौड़ में शुमार छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें न केवल किसी भी ट्रेड में निश्शुल्क दाखिला मिलेगा बल्कि राजकीय महिला ITI महिला अंबाला शहर की मैकेनिक टू एंड थ्री व्हीलर ट्रेड में दाखिला लेने वाली सभी प्रशिक्षुओं को प्रति माह 500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
100 रुपये में आनलाइन आवेदन, निशुल्क दाखिला और 500 रुपये मिलेगी प्रतिमाह छात्रवृत्ति
अंबाला शहर
हरियाणा सरकार की ओर से की जा रही पहल के अनुसार तकनीकी ट्रेड में दाखिला लेने वाली सभी महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति व एक हजार रुपये की टूल किट छात्राओं को निश्शुल्क दी जाती है। इसके साथ ITI से एक वर्ष की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स पास करने वाले प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिसशिप के दौरान 7700 रुपये व दो वर्ष की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स को पास करने वालों को 8500 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। राहत की बात यह है कि दाखिले के लिए केवल 100 रुपये आनलाइन आवेदन के ही जमा करवाने होंगे, क्योंकि महिला आवेदकों से दाखिले की कोई फीस नहीं ली जाती। जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 50 रुपये फीस निर्धारित की गई है। बता दें कि ITI में सभी विषयों की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होती हैं और दाखिला के लिए आवेदक की उम्र एक सितंबर 2022 तक कम से कम 14 वर्ष होना अनिवार्य है। कोपा, हिदी स्टेनो एवं अंग्रेजी स्टेनो ट्रेड में महिलाओं के लिए आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक रहेगा। बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण के साथ मिल रही पांच हजार रुपये छात्रवृत्ति
राजकीय ITI अंबाला शहर की बात करें तो यहां प्लास्टिक प्रोसेसिग आपरेटर, मैकेनिक डीजल एवं मशीनिस्ट व्यवसाय की एक-एक यूनिट ड्यूल सिस्टम ट्रेनिग स्कीम के तहत चल रही है। इसके तहत सुप्रीम प्लास्टिक लालडू, मेट्रो मोटर अंबाला कैंट, गोदावरी इंडस्ट्रीज अंबाला शहर के साथ MOU पर हस्ताक्षर हुए हैं। ड्यूल सिस्टम ट्रेनिग में ट्रेनिग प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को ट्रेनिग का आधा समय इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल ज्ञान और आधा समय संस्थान में क्रिटिकल ज्ञान अर्जित करने के लिए लगाना होता है। ड्यूल सिस्टम ट्रेनिग के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु उत्तम श्रेणी की ट्रेनिग के साथ-साथ बाजार मांग के अनुसार खुद को तैयार करते हैं। ट्रेनिग पूर्ण करने के उपरांत संबंधित उद्योग में नौकरी प्राप्त करने के अवसर भी बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। सुप्रीम इंडस्ट्रीज द्वारा ट्रेनिग के दौरान ही प्रशिक्षुओं को 5000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रतिमाह दी जाती है। मैंने वर्ष 2020 में ITI अंबाला शहर से प्रशिक्षण लिया था। अब सुप्रीम इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत हूं। यह इंडस्ट्री एक विश्व सत्र की इंडस्ट्री है। इसमें काम करने से अनुभव के साथ -साथ एक्स्पोजर भी बहुत अधिक प्राप्त होता है।
जितेन सांगवान, पूर्व छात्र जब से सुप्रीम इंडस्ट्री के साथ हमारे संस्थान द्वारा ड्यूल सिस्टम ट्रेनिग से संबंधित एमओयू किया गया है तबसे प्रशिक्षुओं की ट्रेनिग की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।
आशु सैनी, वर्ग अनुदेशक, राजकीय ITI अंबाला शहर। सुप्रीम इंडस्ट्री में प्रशिक्षण लेने वाले सभी छात्रों को पांच हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ में साथ में प्लास्टिक प्रोसेसिग आपरेटर ट्रेड की डिमांड भी बड़ी है
मनोज कुमार, PPO अनुदेशक, राजकीय ITI अंबाला शहर मैकेनिक डीजल का मेट्रो मोटर्स के साथ ड्यूल सिस्टम ट्रेनिग का MOU होने से प्रशिक्षुओं को नई-नई तकनीक की जानकारी प्राप्त हो रही है। मेट्रो मोटर द्वारा हमारे कुछ प्रशिक्षुओं को पास आउट होने के बाद वहीं पर नौकरी पर भी रखा गया है। जिससे अन्य प्रशिक्षुओं का हौसला बहुत अधिक बड़ा है।
दिलबाग सिंह, मैकेनिक डीजल अनुदेशक।