पंचायत चुनाव : जाट कॉलेज में रविवार को जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए पांच स्थानों पर होगी मतगणना
जाट संस्था के अंदर पांच ब्लॉकवार पांच स्थानों पर रविवार को जिला परिषद व पंचायत समिति के पांच सदस्यों के मतों की गिनती होगी. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को पत्र जारी कर दिया है। साथ ही चुनाव परिणाम नजदीक आने के साथ ही अध्यक्ष की कुर्सी के लिए प्रत्याशियों की दौड़ भी शुरू हो गई है। इस बार अध्यक्ष का पद महिला पार्षद के लिए आरक्षित है
दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में 9 नवंबर को जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए मतदान हुआ, जिसके बाद जाट कॉलेज स्थित इंडोर स्टेडियम में ईवीएम को रखा गया है. सरपंच व पंचों के चुनाव परिणाम मतदान के दिन ही 12 नवंबर को घोषित कर दिए गए थे, वहीं जिप व पंचायत समिति के मतों की गिनती 27 नवंबर को प्रदेश स्तर पर एक साथ होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है प्रत्याशियों ने उन्हें बताया कि वार्डवार मतगणना कराई जाएगी
वार्ड ब्लॉक मतगणना केंद्र
3,4,5,6,7,9,10,12 रोहतक इंडोर स्टेडियम, जाट कॉलेज
1,2,11,12,13,14 महम महाराजा किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय
10,11, 14 कलानौर ऑल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल, एंग्लो सीनियर सेकेंडरी स्कूल
7,8,9 सांपला ऑल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल, कॉलेज हॉल
2,3,4 लाखनामाजरा जाट बेड कॉलेज हॉल
जिला परिषद के सभी वार्डों के चुनाव परिणाम जाट कॉलेज के सभागार से जारी किए जाएंगे।
चुनाव अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना पांच स्थानों पर ब्लॉकवार की जाएगी। प्रखंड के वार्डों के विजेता वहीं घोषित किए जाएंगे, लेकिन जिला परिषद का वार्डवार परिणाम अखिल भारतीय जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज हॉल से घोषित किया जाएगा. 27 नवंबर को सुबह 7 बजे तक प्रत्याशियों के इलेक्शन एजेंट्स का उपस्थित होना अनिवार्य है।
सभापति की कुर्सी महिलाओं के लिए आरक्षित, सांसद और विधायक वोट नहीं कर सकते
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार अध्यक्ष पद महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित किया है। जबकि पिछली बार ऐसा नहीं था। पहले भाजपा के बलराज कुंडू और विधायक बनने के बाद सतीश भालोत अध्यक्ष बने। इस बार अध्यक्ष की कुर्सी के लिए महिला पार्षद पहले से ही सक्रिय हो गई हैं। दावेदार जीत की उम्मीद वाले उम्मीदवारों से संपर्क कर रहे हैं।