जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, सिरसा व डबवाली से 17 पकड़े, 1.25 लाख बरामद
जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सिरसा व डबवाली में अलग-अलग स्थानों से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से एक लाख 25 हजार 230 रुपये बरामद किए। आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। CIA सिरसा पुलिस की टीमों ने शहर सिरसा में दो अलग-अलग जगहों से 46,200 रुपये की जुआ राशि के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया। CIA प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रथम घटना में CIA सिरसा पुलिस ने सिरसा बाइपास पर डबल फाटक के पास छह लोगों को 17,100 रुपये की जुआ राशि के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान राहुल निवासी कीर्तिनगर, प्रेम कुमार निवासी चतरगढ़ पट्टी, सुरेश कुमार निवासी बेगू रोड, मनजीत निवासी प्रीतनगर, लक्ष्मी नारायण निवासी चतरगढ़ पट्टी व अमर सिंह निवासी चतरगढ़ पट्टी सिरसा के रूप में हुई है। CIA प्रभारी ने बताया कि एक अन्य घटना में CIA सिरसा पुलिस की टीम ने एडिशनल अनाज मंडी सिरसा क्षेत्र से जुआ खेल रहे पांच लोगों को 29,100 रुपये की जुआ राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अर्पण निवासी A ब्लाक, सचिन निवासी शहर सिरसा, राज कुमार निवासी प्रीत नगर, श्याम सुन्दर निवासी भादरा बाजार सिरसा व बांसल कालोनी निवासी युवक के रूप में हुई है। डबवाली में छह जुआरी पकड़े, 79,030 रुपये बरामद शहर डबवाली थाना पुलिस टीम ने बठिडा रोड, मंडी डबवाली क्षेत्र से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे छह लोगों को 79,030 रुपयों की जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया है। थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि थाना शहर डबवाली की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बठिडा रोड मंडी डबवाली क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे छह लोगों को 79,030 रुपये की जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों की पहचान बलवीर सिंह निवासी मंडी किलियांवाली, विरेंद्र निवासी वार्ड नंबर 21 मंडी डबवाली, सीता राम निवासी गोरीवाला, मिठून कुमार निवासी गोरीवाला, सियार सिंह निवासी कुम्हारा पंजाब व नैब सिंह निवासी मेहना पंजाब के रूप में हुई है। सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार किया।