बिहार के पूर्णिया प्रमंडल में PM किसान योजना का लाभ उठाने के लिए 94 हजार अयोग्य किसान बनकर 18 करोड़ रुपये का लाभ उठाया। दिलचस्प बात ये है कि इसका लाभ उठाने के लिए टैक्स देने वाले लोग भी किसान बन गए।
पूर्णिया: सीमांचल के 94 हजार अयोग्य किसानों ने PM Kisan Yojna के तहत उठाया 18 करोड़ रुपये का लाभ
बिहार के पूर्णिया प्रमंडल में सलाना छह हजार रुपये वाली ‘PM Kisan Yojna’ के लिए 94 हजार अयोग्य भी किसान बन गए। इन अयोग्य किसानों ने 18 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी मदद का लाभ उठाया। दिलचस्प बात ये है कि एक ही खेत से पति के अलावा पत्नी ने भी आर्थिक मदद का लाभ उठाया।
इसके अलावा सरकारी कर्मचारी भी सम्मान लेने पीछे नहीं रहे। हद तो तब हो गयी जब इनकम टैक्स पेयी ने भी इस सम्मान को पाने में झिझक नहीं दिखाई। 14,557 आयकरदाताओं ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आर्थिक मदद हासिल की। पूर्णिया जिला में सबसे अधिक 5,172 इनकम टैक्स पेयी ने 1 करोड़ 34 लाख 400 राशि हासिल की है, जबकि कटिहार जिले में 4,842 आयकरदाताओं ने 96 लाख 84 हजार, अररिया जिले में 3,052 आयकरदाताओं ने 61 लाख तो किशनगंज जिला में 1,491 इनकम टैक्स पेयी को 29 लाख 82 हजार राशि मिली।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सम्मान का लाभ लेने वाले अयोग्य लाभुक सबसे अधिक अररिया जिला में हैं। यहां पर 60 हजार 783 अयोग्य किसानों को सम्मान निधि का मिला, जबकि कटिहार जिला में 6,098, किशनगंज जिले में 18,316 तो पूर्णिया जिला में 8,972 अयोग्य किसानों को इंस्टालमेंट की राशि मिली।
किसानों को हर साल मिलता है छह हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस पैसे को हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है। अभी तक किसानों को 11 किस्त मिल चुकी है।
प्रमंडल में 606956 किसानों ने कराया ई-केवाइसी
E-KYC को करवाने के लिए जोर दिया जा रहा है, अगर आप E-KYC नहीं करवाते हैं तो 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इसलिए E-KYC को तुरंत ही निपटा लें। प्रमंडल में 6,06,956 किसानों ने E-KYC कराया है।
96 इनकम टैक्स पेयी ने रिफंड की राशि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ लेने के बाद 96 इनकम टैक्स पेयी किसानों ने ही इस्टालमेंट रिफंड किया है। इसमें अररिया में 44, कटिहार में पांच, किशनगंज में 45 तो पूर्णिया जिला में 2 इनकम टैक्स पेयी हैं। अभी तक 1 लाख 92 हजार राशि रिफंड की गयी है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने आयकरदाता किसानों से रिफंड वापसी को लेकर LDM और SDM के साथ बैठक करने के अलावा कृषि समन्वयक को डोर टू डोक आयकरदाता किसानों से मिलने के लिए कहा है। इसके बावजूद PM किसान समान्न निधि के तहत अयोग्य लाभुकों से राशि वापसी नहीं होती है तो नीलामपत्र वाद दायर किया जाएगा।