सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में हर ओर दिखाई दिए राधा-कृष्ण

भिवानी : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह उमंग और आनंद के साथ मनाया गया। स्कूल परिसर को श्रीकृष्ण जन्म के लिए आर्ट शिक्षक मनोज व अरसी बेगम द्वारा सजाया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल निर्देशक मनीष सिंह व कीर्ति चौहान ने प्रधानाचार्य मुस्तफा माजिद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में हर ओर दिखाई दिए राधा-कृष्ण

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से हमें सीखना चाहिए कि हर विषम परिस्थिति का सामना साहस व धैर्य के साथ करना चाहिए। प्रधानाचार्य मुस्तफा माजिद ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें निष्काम भाव से कर्म करने का व सदा सत्य के पथ पर चलने का संदेश दिया हैं, तथा एक विद्यार्थी के लिए उसकी शिक्षा व शिष्टाचार ही उसका सर्वप्रथम कर्म है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मोन्ट-1 से मोन्ट-3 तक कन्हैया और राधा रूप में सज कर आए नन्हें मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने गटकी सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया व कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने दही-हांडी आयोजन में भाग लिया। मटकी फोड़ कार्यक्रम में बाल गोपाल के रूप में रोहित, अमित, समर्थ, रुद्र, गौरव, प्रिस, दिव्यम, वंश, राहुल, , नितिन, सक्षम, कुलदीप, आदित्य व टीम ने भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *