टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में शुक्रवार को कनाडा के लाचलन मैकनील को 9-2 से हराकर अपना स्वर्ण पदक बरक़रार रखा है.
साक्षी, बजरंग और दीपक का कॉमनवेल्थ गेम्स में धमाल, तीनों ने जीते गोल्ड
कॉवेंट्री एरेना में हुए मैच में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ बजरंग पुनिया शुरू से ही आक्रामक रहे. ब्रेक तक वो लाचलन मैकनील के मुक़ाबले 4-0 से आगे थे.
मैकनील को पहला पॉइंट तब मिला जब उन्होंने डबल लेग ट्रैप से दो पॉइंट हासिल किए. इस मैच में उनका यही एकमात्र अंक रहा.
शुक्रवार को कुश्ती में ही दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किए.
दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 86 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को 3-0 से हराया.