झज्जर में बुजुर्ग को घर में अकेला देख मारपीट, चोरी की वारदात को दिया अंजाम

साल्हावास (झज्जर)। झज्जर के गांव बहु से चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने घर में घुसकर करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपिटाई करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, चोरों ने एक सोने की चेन, 1 जोड़ी चांदी की पाजेब, 50 हजार नगदी, एक मोबाइल फोन और डाक्यूमेंट्स चुराए है। फिलहाल, झाड़ली पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

झज्जर में बुजुर्ग को घर में अकेला देख मारपीट, चोरी की वारदात को दिया अंजाम

पुलिसस को मिली शिकायत

आकाश (25) पुत्र रणसिह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह महेंद्रगढ़ का रहने वाला है और गांव बहु में अपने नाना नानी के साथ लगभग 20 साल से रह रहा है। घर में उसके और नाना नानी के अलावा कोई भी नहीं रहता है। नानी की उम्र लगभग 67 वर्ष है। उसकी नानी पास के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई हुई थी, घर में उसके नाना ही अकेले थे। जब उसकी नानी शाम 4.45 बजे घर पहुंची तो देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।

नानी ने आकाश को सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। जब वह घर पहुंचा तो देखा कि चोरों ने सोना चांदी और नगदी पर हाथ तो साफ किया ही साथ ही उसके डॉक्यूमेंट भी ले गए। इसके बाद उसने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

नाना की मानसिक हालत ठीक नहीं

आकाश ने बताया कि उसके नाना की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह चल फिर तो सकते हैं मगर मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह बोल नहीं पाते हैं। जिस वजह से वारदात के बाद वह कोई भी बात ठीक से नहीं बता पा रहे हैं और डरे सहमे हुए हैं।

योजनाबद्ध तरीके से चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

आकाश को इस चोरी को लेकर किसी अपने पर ही शक है। उसका कहना है कि चोरों को इस बात का पूरा पता था कि उसकी नानी 1 बजे कार्यक्रम में जाएगी और शाम 5 बजे तक वापस आएगी। उसके बाद चोरों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दिया है। वह इस बात को भी अच्छे से जानते थे कि उसके नाना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घर में घुसकर चोरों ने सबसे पहले उसके नाना पर हमला किया, फिर इस वारदात को अंजाम दिया है।

बेरी गेट में भी हाल ही में हुई लाखों की चोरी

शनिवार को बेरी गेट मोहल्ले में दिल्ली पुलिस के ASI के मकान से करीब 61 तोला सोना, 1 किलो चांदी व 1 लाख के करीब नगदी चोरी हुई थी। चोरी की इस वारदात को कब अंजाम दिया गया, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ना तो यहां पर कोई ताला तोड़ा गया और ना ही किसी अन्य तरह की तोड़फोड़ की गई है। मकान के शेष हिस्से में परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं। शनिवार की रात घटनाक्रम संज्ञान में आने के बाद नोएडा में परिवार के साथ रह रहे एएसआई सतीश कुमार को सूचना दी गई। बहरहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *