नृत्य प्रतियोगिता में श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम

कनीना। जलवा- 2022 इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल काकराला में किया गया। इसमें श्रीकृष्ण विद्यालय महेंद्रगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीजेआरडी स्कूल और आरआरसीएम स्कूल की टीमें समान अंकों के साथ उपविजेता रहीं। मुख्य अतिथि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

नृत्य प्रतियोगिता में श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णा स्कूल के अध्यक्ष कर्मवीर राव, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष जगदेव यादव, बीजेआरडी स्कूल के अध्यक्ष राजपाल यादव, निदेशक शीला यादव ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में अधिकांश प्रतिभागियों ने हरियाणवी वेशभूषा में प्रस्तुति देकर हरियाणा की संस्कृति की झलक दिखाई। दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पहली प्रस्तुति शहीद राव तुला राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुरजनवास ने तेरी मिट्टी में मिल जवान…, बीजेआरडी स्कूल रिवासा की टीम ने म्हारे देश का दौरा किया, गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बवनिया ने मां तुझे सलाम किया.., नेशनल मॉडल स्कूल महेंद्रगढ़ ऐसा एंडी म्हारा हरियाणा.. , सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरा ने दिया मत जायो परदेश.., आरआरसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा एक हरियाणवी एक, बीआर ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुरजनवास झांसी की रानी, ​​श्रीकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ टीम ने लोक गीत अरी रे मेरो मार्ग का सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन किया। रोक दियो कन्हैया नै.. यदुवंशी स्कूल कनीना काली घटा सी छै, यूरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना ने हरियाणवी लोकगीत मत छेड बलम, एसडी स्कूल ककराला टीम ने मेरा नौ दांडी का बजाना, जीजा तू काला में गौरी घनी…

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों ने वन टू वन प्रेजेंटेशन दिया। स्थिति यह थी कि जूरी के समक्ष चयन करने में काफी असमंजस की स्थिति थी। अनिल कौशिक, रुबिया भारती, मदन डागर की जूरी ने परिणामों की घोषणा की। प्रतियोगिता में श्री कृष्णा स्कूल की टीम विजेता रही। वहीं, बीजेआरडी स्कूल और आरआरसीएम स्कूल की टीमें बराबर अंकों के साथ उपविजेता रहीं। जबकि यदुवंशी कनीना और यूरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना के बीच एक समान अंक का मैच हुआ, दोनों को संयुक्त दूसरा स्थान मिला। इसके अलावा सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरा और नेशनल स्कूल महेंद्रगढ़ को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

25 साल सीखें, फिर देशहित में दें योगदान : प्रो. टंकेश्वर
मुख्य अतिथि प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र 25 साल के दौरान सीखते हैं। इसके बाद देश हित में योगदान दें। स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम चलते रहने चाहिए। इससे विद्यार्थी बहुत कुछ सीखते हैं। अमर उजाला अखबार की यह एक सार्थक पहल है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। बाकी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देखें कि क्या कमी थी और सुधार करें। अवसर लाजिमी है, आगे बढ़ने के लिए कभी निराश नहीं होना चाहिए। इस दौरान एसडी स्कूल की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले 261 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

सभी प्रतिभागियों को सम्मानित
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसडी स्कूल के अध्यक्ष जगदेव यादव ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया. जगदेव यादव ने कहा कि व्यक्ति जीवन भर सीखता रहता है। महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा के केंद्र के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम के अंत में अमर उजाला अखबार के मार्केटिंग हेड हरज्ञान सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस दौरान ऑपरेशन को सुरेंद्र कुमार और प्रियंका सोनी ने अंजाम दिया।

कार्यक्रम में मौजूद थे
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली जलवा-2022 नृत्य प्रतियोगिता में 12 से अधिक स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान श्री कृष्णा स्कूल के चेयरमैन कर्मवीर राव, आरआरसीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन रोशन लाल यादव, बीजेआरडी स्कूल के चेयरमैन राजपाल यादव, चेयरपर्सन शीला राव, ओमप्रकाश नेशनल मॉडल स्कूल, शहीद राव तुला राम स्कूल भगवान सिंह, रामधारी यादव, नरेंद्र यादव, मोनिका यादव. आदि अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में एसडी स्कूल की किसी भी टीम ने भाग नहीं लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *