पीएम कार्यालय के दखल के छह साल बाद स्कूल के रिकॉर्ड में गांव का नाम बदल दिया गया.
फतेहाबाद। स्कूल की छात्रा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वह कर दिखाया जो गांव वाले नहीं कर पाए और पीएम कार्यालय में दखल देकर गंदे गांव का नाम बदलकर अजीतनगर कर दिया गया. सरकारी रिकॉर्ड में उस स्कूल का नाम गंदे से बदलकर अजीतनगर करने में छह साल लग गए। छह साल बाद अब निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के कार्यालय ने जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर गांव का नाम राजकीय माध्यमिक विद्यालय गंडा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंडा से अजीतनगर करने की जानकारी दी है. यह भी बताया गया है कि विभागीय एमआईएस पोर्टल पर अब स्कूल का नाम अजीतनगर होगा
वर्ष 2017 में गांव का नाम गंडा से बदलकर अजीतनगर करने की औपचारिक स्वीकृति शासन से मिल गई थी। लेकिन इसके बाद भी कागजों में स्कूल का नाम गंदा किया जा रहा था और उसके साथ अजीतनगर लिखा जा रहा था. लेकिन अब स्कूल के सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ अजीतनगर ही लिखा जाएगा। आपको बता दें कि गांव के सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा हरप्रीत कौर ने साल 2016 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने गांव का नाम बदलने के लिए पत्र लिखा था. करीब चार माह बाद पीएम मोदी के कार्यालय से जिला व रतिया प्रशासन को इस संबंध में जवाबी पत्र आया, जिसमें गांव से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने गांव का नाम गंडा से बदलकर अजीतनगर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वार्ता
गांव में सिर्फ मिडिल तक स्कूल है
गांव में प्राइमरी और मिडिल तक ही स्कूल हैं। हरप्रीत कौर जब स्कूल में थी तब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। पीएम मोदी को लिखे पत्र में छात्रा ने कहा था कि हमारे गांव का नाम गंदा है और हम जहां भी जाते हैं लोग गांव का नाम लेकर हमारी बेइज्जती करते हैं. इसलिए कृपया नाम बदल दें।
परत
ग्राम पंचायत पिछले 25 साल से प्रयास कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्रा ने हमारे मार्गदर्शन में पीएम को पत्र लिखा। इसके बाद पत्राचार शुरू हुआ और गांव का नाम बदल दिया गया। अब स्कूल के सरकारी रिकॉर्ड में भी गांव का नाम अजीतनगर हो गया है।
ईश्वर दास, सेवानिवृत्त एसएस शिक्षक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अजीतनगर
शिक्षा विभाग के पंचकूला कार्यालय से पत्र जारी किया गया है कि स्कूल के सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम गंडा से बदलकर अजीतनगर कर दिया गया है. स्कूल में गांव का नाम पहले एमआईएस पोर्टल पर गंदा चल रहा था, जिसे अब बदल दिया गया है।
-चंद्रप्रकाश, प्रधानाध्यापक, शासकीय मध्य विद्यालय अजीतनगर