ठेके पर ली जा रही इलेक्ट्रिक बसों के विरोध में नारेबाजी

अंबाला। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को रोडवेज वर्कशॉप शहर में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। मोर्चा ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा 10 सितंबर को करनाल में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कर बड़ा आंदोलन करने की घोषणा करेगा। सरकार द्वारा ठेके पर ली जा रही इलेक्ट्रिक बसें व स्टेज कैरिज प्राइवेट परमिट पॉलिसी 2017 के विरोध में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।

ठेके पर ली जा रही इलेक्ट्रिक बसों के विरोध में नारेबाजी

नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार रोडवेज विभाग में 952 रूटों पर असीमित संख्या में परमिट देने की योजना ला रही है और 550 इलेक्ट्रिक बसें ठेके पर ले रही है। प्राइवेट बस परमिट देने की मांग न तो आम जनता की है और न ही रोडवेज कर्मचारियों की। प्रदेश की आम जनता रोडवेज की सरकारी बसों में अपने आप को सुरक्षित समझती है। प्रदेश की जनता द्वारा आए दिन अपने हलके के विधायक, मंत्री के माध्यम से गांव व शहर में सरकारी बसें चलवाने की मांग की जाती है। धरने की अध्यक्षता विक्रम राणा, आनंद कुंडू, सर्वजीत सिंह, वीरभान बैनीवाल, बलविंदर, पुष्पिंदर लाला, रविंदर राणा ने की। धरने का संचालन महाबीर पाई ने किया। धरने में राज्य मोर्चा सदस्य इंद्र सिंह बधाना, जयबीर घणघस,रमन सैनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

नई बसें बढ़ाने की उठाई मांग

किलोमीटर स्कीम के तहत ली गई बसों का ठेका रद्द कर इन बसों को रोडवेज विभाग में शामिल किया जाए। साझा मोर्चा सरकार से मांग करता है कि जनता की मांग के अनुसार जनसंख्या के आधार पर रोडवेज विभाग में सरकारी नई बसें खरीदकर बसों के बेड़े को बढ़ाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *