sonipat breaking news haryana today
Haryana : Sonipat के मुकीमपुर के रहने वले विजयप्रकाश की 18 वर्षीय बेटी ने अपने पडोस में रहने वाले व् पिता के दोस्त बेदप्रकाश के साथ प्रेम विवाह किया था , बाद में कनिका की हत्या कर दी गयी …..
विस्तार….
हरियाणा के सोनीपत के एक गाव में महिला से प्रेम विवाह करने वाले वेदप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी , वेदप्रकाश शुक्रवार की सुबह करीब स्वा दस बजे न्यालय परिसर में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में गया हुआ था झा पर उसको गोली मारी गयी जिससे उसकी मोत हो गयी , वेदप्रकाश अपनी पत्नी की हत्या के मामले में गवाह के रूप में वहा गया हुआ था एक ही गोत्र में सदी करने वाले वेदप्रकाश ने अपने पिता विजयपाल पर हत्या का आरोप लगाया था और उनके नाम से FIR दर्ज करवाई थी इसी मामले में अभी तक उसका पिता विजयपाल कारगर में बंद है !
दोस्त की 18 वर्षीय बेटी से किया था विवाह
सोनीपत के गाव मुकीमपुर की रहने वाली 18 वर्षीय बेटी ने अपने पडोस में रहने वाले तथा पिता के दोस्त वेदप्रकाश जिसकी उम्र 45 साल है उसके साथ साल 2020 में प्रेम विवाह किया था ,जब बेटी ने ये कारनामा कर दिया तो उसका पिता विजयपाल सोनीपत के गाव मुकीमपुर को छोड़ कर चला गया और रोहतक में रहने लगा , फिर उसकी बेटी 2021 में रोहतक अपने परिवार को छोड़ कर वेदप्रकाश के साथ दोबारा चली गयी , इसके बाद विजयपाल ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने उसे दोबारा बुला लिया था और अपनी पत्नी को राई थाने के बहार छोड़ दिया और बेटी को कार में बिठाकर ले गया जिसका विडियो वेदप्रकाश ने बना लिया था , इसके बाद विजयपाल ने रस्ते में अपनी बेटी का गला दबा दिया और उसको जान से मार डाला !
वेदप्रकाश पत्नी की हत्या के मामले में गवाही देने आया था ..
sonipat breaking news haryana today
वेदप्रकाश शुक्रवार को पत्नी की हत्या के मामले में गवाही देने राई कोर्ट में सुबह 10 बजे पहुचा था , विजयपाल और उसके साथी वीरेंद्र जो जेल में सजा काट रहे है दोनों ने मिलकर वेदप्रकाश की पत्नी को मारा था जिसके कारण वेदप्रकाश गवाह के रूप में वहा आया हुआ था की आचानक दो हथियार बंद बाईक सवार बन्दों ने उसको गोली मार दी वहा स्थित पुलिस ने उसको उठाया और नागरिक अस्पताल में भेज दिया लेकिन वहा पहुचने से पहले उसकी मोत हो गयी मामले की जाँच में पुलिस लगी हुयी है अभी तक बदमासो का पता नही लग पाया है !