Sonipat: IMT में बिजली व्यवस्था होगी सुदृढ़, स्थापित होंगे 220-220 KV के दो बिजलीघर

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने अधिसूचना जारी कर बिजलीघर के लिए आपत्तियां मांगी है। बिजली घर तक हाईटेंशन लाइन बिछाने के लिए 30 से ज्यादा गांवों में खंभे खड़े किए जाएंगे। दो माह के अंदर लोगों को आपत्तियां दर्ज करानी होगी। उसके बाद टेंडर लगाकर काम शुरू किया जाएगा।

Sonipat: IMT में बिजली व्यवस्था होगी सुदृढ़, स्थापित होंगे 220-220 KV के दो बिजलीघर

हरियाणा के सोनीपत में खरखौदा में विकास की इबारत लिखने के लिए स्थापित किए जा रहे औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) में बिजली व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी। इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है। बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिए यहां पर दो बिजलीघर स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 220 केवी की होगी।

इसको लेकर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है और खंभों को लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण को लोगों से आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों का निपटारा करने के बाद हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से टेंडर आवंटित करके बिजलीघर स्थापित करने व लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

आईएमटी बसाने के लिए वर्ष 2013 में HSIIDC ने जमीन का अधिग्रहण किया था। इसमें सैदपुर, पिपली, गोपालपुर, बरोणा, पहलादपुर, सोहटी, रामपुर, कुंडल, निजामपुर खुर्द सहित 10 गांवों की 3217.19 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ था। आईएमटी में उद्योगों के साथ दुकानें, बैंक, यातायात सेवा भी शुरू होंगी।

ऐसे में प्राथमिक आवश्यकताओं में बिजली भी शामिल है। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने अब यहां 220-220 केवी के दो बिजली घर स्थापित करने की तैयारी कर दी है। IMT में जल्द ही बड़ी कंपनी अपने संस्थान शुरू करने की तैयारी में है। मारुति और सुजुकी के 900 एकड़ में स्थापित हो रहे प्लांटों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस से शिलान्यास करेंगे।

दोनों बिजलीघरों में रखे जाएंगे चार बड़े ट्रांसफार्मर

IMT में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से स्थापित किए जाने वाले दोनों बिजली घरों में चार बड़े ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। यहां प्रत्येक बिजली घर में 100-100 MVA के दो ट्रांसफार्मर रखे जाने हैं। बिजली उप केंद्र को जोड़ने के लिए 30 से ज्यादा गांव में हाईटेंशन लाइन बिछाई जाएगी। हाईटेंशन लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण को लोगों से आपत्ति मांगी गई है। वह हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के कार्यालय में दो माह में आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निपटारा करने के बाद विभिन्न गांवों से हाईटेंशन लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा सकेगा।

इन गांवों में बिछेगी हाईटेंशन लाइन

IMT के पॉकेट ए में स्थापित होने वाले 220 केवी के बिजलीघर को गांव जाजी में स्थापित 400 केवी बिजली घर से जोड़ा जाएगा। यहां पर करीब 28 किमी लंबी हाईटेंशन लाइन बिछाई जाएगी। यह हाईटेंशन लाइन गांव जाजी, गढ़ी हकीकत, रतनगढ़, भठगांव, बागडू, तिहाड़ कलां, तिहाड़ खुर्द, खेड़ी दहिया, खांडा खुर्द, भदाना, खांडा, आनंदपुर, झरोठ, खरखौदा, थाना खुर्द, थाना कला, पिपली व सैदपुर से होकर IMT तक आएगी।

IMT के पॉकेट बी में स्थापित होने वाले 220 केवी के बिजली घर को बहादुरगढ़ में स्थापित 400 केवी बिजली घर से जोड़ा जाएगा। यहां पर करीब 30 किमी लंबी हाईटेंशन लाइन बिछाई जाएगी। यह हाईटेंशन लाइन झज्जर जिले के गांव दाबौदा खुर्द, दाबौदा कलां, नूना माजरा, टांडा हेड़ी, मांडौठी, जाखौदा, रोहद, आसौदा, तोरण, जसौर खेड़ी, कुलासी, सोनीपत जिले के गांव पहलादपुर, निलौठी, पाई व सोहटी से होकर आईएमटी में आएगी।

IMT के पॉकेट ए में स्थापित होने वाले 220 केवी के बिजली घर को पॉकेट बी में स्थापित होने वाले 220 KV बिजली घर से जोड़ा जाएगा। यहां पर करीब छह किमी लंबी हाईटेंशन लाइन बिछाई जाएगी। यह हाईटेंशन लाइन पहलादपुर, गोपालपुर, पाई, सोहटी, पिपली व सैदपुर से होकर आएगी।

IMT खरखौदा में में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 220-220 केवी के दो बिजली घर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही बिजली घर तक हाईटेंशन लाइन बिछाने के लिए 30 से ज्यादा गांवों में खंभे खड़े किए जाने हैं। इसको लेकर अधिसूचना जारी करके लोगों से आपत्तियां मांगी गई हैं। दो माह के अंदर लोग आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों का निपटान करने के बाद धरातल पर काम शुरू किया जा सकेगा। -राजेश्वर धामी, अधीक्षण अभियंता, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *