मृत नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं, सीसीटीवी की जांच की गई तो कुत्ता देर रात 2.07 बजे बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाता नजर आ रहा है.
2 दिन के नवजात को निजी अस्पताल से ले गए आवारा कुत्ते, लाश देखकर बेहोश हुई मां
पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में एक निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला हार्ट एवं मदर अस्पताल से आवारा कुत्ते 2 दिन के नवजात को उठा ले गए। अस्पताल में घुसे आवारा कुत्ते नवजात को मां से छीन कर ले गए। बच्चे की लाश पाकर परिजन जब अस्पताल से बाहर निकले तो देखा कि बच्चा कुत्ते के मुंह में है. कुत्ता बच्चे को खरोंच रहा था। घरवालों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया और फौरन अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि यूपी के कैराना जिले के ग्राम फोरगान निवासी शबनम की पत्नी आस मोहम्मद की 25 जून को डिलीवरी हुई थी. शबनम को सोमवार रात अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था. दादी और ताई ने बच्चे को दूध पिलाकर फर्श पर लिटा दिया। दोपहर 2.30 बजे परिजनों की आंख खुली तो बच्चा नहीं मिला। जब बच्चे की तलाशी ली गई तो अस्पताल के बाहर कुत्ते के मुंह में बच्चा था।
परिजन जब बच्चे को बचाकर अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का शव देखकर मां बेहोश हो गई। फिलहाल बच्चे के शव को सिविल अस्पताल में रखा गया है. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं, सीसीटीवी की जांच की गई तो कुत्ता देर रात 2.07 बजे बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाता नजर आ रहा है.
Read more Breaking news, latest news, top 10 news, hindi news, state news, trending news, etc on haryananews.agency website.