हिसार। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेज स्नातक प्रथम वर्ष में फीस जमा करवाने का एक दिन और बढ़ा दिया है। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी अब 18 अगस्त शाम 5 बजे तक फीस जमा कराकर दाखिला ले सकेंगे। वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थी 23 अगस्त तक फीस जमा करवाकर अलॉट हुए कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
पहली मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी आज शाम 5 बजे तक जमा करा सकेंगे फीस
इसके अलावा ओपन काउंसिलिंग 26 अगस्त को होगी। विद्यार्थियों की सहायता के लिए विद्यार्थियों ने कॉलेजो में स्टूडेंट हेल्प डेस्क लगाई हैं। प्रथम वर्ष में दाखिला लेने आने वाले विद्यार्थियों को हेल्प डेस्क से काफी मदद मिल रही है।
मांग पूरी नहीं हुई थी भूख हड़ताल पर बैठेंगे विद्यार्थी
वहीं स्नातक कोर्स के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को दाखिला लेने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी कॉलेज प्राचार्यों से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं। DN कॉलेज के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रिंसिपल को मांग पत्र सौंपा है।
प्रोग्रेसिव छात्र संगठन ने विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल को चेताया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वीरवार को भूख हड़ताल शुरू कर की जाएगी। छात्र संगठन के सदस्य सोनिया, आदित्य, आकाश, पंकज, राहुल कन्हैया, कर्मवीर का कहना है कि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को दाखिला लेने के लिए आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। फिलहाल आय प्रमाण परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है। परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आय का मिलान आय प्रमाण पत्र की आय से नहीं हो रहा है। छात्रों ने कहा कि फिलहाल परिवार पहचान पत्र अपडेट भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दाखिला लेने की अंतिम तिथि निकल जाएगी। विद्यार्थियों की मांग है कि एक बार पुराने नियम के तहत हमारा दाखिला किया जाए। कुछ समय सीमा के बाद सभी विद्यार्थी आय प्रमाण पत्र जमा करवा देंगे।