Sonali Phogat Murder Case: सुधीर सांगवान ने फ्लैट किराए पर लेने के लिए सोनाली फोगाट को बताया था अपनी पत्नी

सोनाली फोगट मौत: इस मामले में गोवा पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. सबूत जुटाने के लिए गुरुग्राम पहुंची गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान के प्लाट के सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मांगे हैं. बता दें कि सोनाली फोगट और सुधीर सांगवान गोवा जाने से ठीक पहले इस फ्लैट में आए थे।

Sonali Phogat Murder Case: सुधीर सांगवान ने फ्लैट किराए पर लेने के लिए सोनाली फोगाट को बताया था अपनी पत्नी

गुरुग्राम। सोनाली फोगट हत्याकांड में नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं न्यूज18 की टीम को इस मामले में अहम दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों से पता चला है कि सोनाली फोगट के पीए सुधीर सांगवान ने निवासी के समझौते और जानकारी में सोनाली को अपनी पत्नी बताया है. वहीं इस मामले में गोवा पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. सबूत जुटाने के लिए गुरुग्राम पहुंची गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान के प्लाट के सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मांगे हैं. बता दें कि सोनाली फोगट और सुधीर सांगवान गोवा जाने से ठीक पहले इस फ्लैट में आए थे।

सुधीर सांगवान गोवा जाने से पहले जिस सफारी कार से आए थे, वह सोसायटी में ही खड़ी है। गोवा पुलिस ने कार में रखे दस्तावेजों की भी जांच की और इस बात की भी जांच की जा रही है कि कार सुधीर की है या किसी और की।

बता दें कि बीजेपी की मशहूर नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगट की मौत के बाद शुरुआत में गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन बाद में जांच में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें सोनाली के पीए भी शामिल हैं। सोनाली 22 अगस्त को गोवा आई थी और अंजुना के एक होटल में ठहरी थी। होटल में अस्वस्थ महसूस करने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।

CBI जांच की मांग
सोनाली फोगट की बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक ट्वीट में लिखा कि गोवा पुलिस से मामले की जांच CBI को सौंपी जाए. मेरी मां को न्याय मिलना चाहिए। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगट का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. वह लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर सोनाली हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *