ITBP की 50वीं बटालियन में कार्यरत सुनील जाधव मेडल से सम्मानित
पंचकुला। मदनपुर, पंचकूला में ITBP 50वीं बटालियन में कार्यरत हेड कांस्टेबल जीडी सुनील जाधव को उनके उत्कृष्ट कार्य और कर्तव्यपरायणता के लिए पदक से सम्मानित किया गया है। कमांडेंट विजय देसवाल ने उन्हें सम्मानित किया। कमांडेंट विजय देशवाल ने बताया कि हेड कांस्टेबल जीडी सुनील जाधव जैसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों की बेहतर कार्यशैली से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गौरव बढ़ रहा है. सुनील जाधव ने देश की सीमा की सुरक्षा के लिए सराहनीय कार्य किया है। ITBP ऐसे सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान करता रहेगा जो समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। यह सम्मान मिलने पर सुनील जाधव ने कमांडेंट विजय देशवाल को सलामी दी और ITBP के सभी उच्चाधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ITBP ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसने मुझे और अधिक समर्पित होकर काम करने के लिए प्रेरित किया है।