गली-सड़ी हालत में महिला का शव मिला:बंद पड़े मकान के टॉयलेट में चुन्नी से लटका मिला, अंबाला के कलाल माजरा की घटना

हरियाणा के अंबाला जिले में एक महिला का शव सड़ा हुआ मिला। आशंका है कि 10-12 दिन पहले महिला की हत्या करने के बाद बंद घर के शौचालय में शव को चुन्नी से लटका कर रखा गया है. घटना अंबाला शहर के कलाल माजरा की है. मौके पर पहुंची पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

The body of the woman was found in a rotten condition, the incident of Kalal Majra of Ambala found hanging from a sardine in the toilet of the house

पड़ोसियों के मुताबिक जिस घर से महिला का शव बरामद हुआ वह 10-12 साल से बंद पड़ा है। जमींदार चंडीगढ़ में रहता है। पिछले 2 दिनों से बदबू फैल रही थी। पड़ोसियों को लगा कि कोई जानवर मर गया है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। आज सफाई करने पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारियों ने देखा कि महिला का शव घर के शौचालय में खंडहर में पड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *