हिसार। कपाड़ो गांव के विक्रम हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को परिजनों, भीम आर्मी व अन्य संगठनों ने आईजी चौक को जाम कर दिया. करीब 10 मिनट तक जाम लगाने के बाद उन्होंने मिनी सचिवालय तक प्रदर्शन किया। यहां करीब डेढ़ घंटे तक सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होती रही. डीसी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी अड़े रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने गेट खोलने का भी प्रयास किया। बाद में एडीसी नीरज मौके पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चौथे दिन भी नहीं उठाया गया शव
पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं देने का आरोप
सिविल अस्पताल में सीएमओ कार्यालय के बाहर चार दिन से धरने पर बैठे कपाडो गांव के ग्रामीण, भीम आर्मी समेत अन्य संगठन अस्पताल से प्रदर्शन करते हुए आईजी चौक पहुंचे. मृतक विक्रम के परिजनों ने बताया कि चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी है। परिजनों से बिना पूछे पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल से उठाकर मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ले गई. तीन दिन से वे शव को सिविल अस्पताल पहुंचाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप ने चेतावनी दी कि अगर सोमवार शाम तक शव मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से हिसार नहीं लाया गया तो मंगलवार को आईजी चौक के सामने सड़क जाम कर दिया जाएगा.