Kurukshetra News: किसानों ने उठाया हथौड़ा तो यूरिया बेचने वालों ने खोल दिए गोदामों के शटर

Kurukshetra News: किसानों ने उठाया हथौड़ा तो यूरिया बेचने वालों ने खोल दिए गोदामों के शटर

शाहाबाद। बुधवार को भाकियू के बैनर तले किसानों ने यूरिया की कालाबाजारी का विरोध किया। आक्रोशित किसानों ने अधिकारियों के साथ मिलकर दो गोदामों के शटर खुलवा दिये।एक में 32 और दूसरे में 120 बोरी यूरिया बरामद किया गया। अधिकारियों की निगरानी में बरामद यूरिया को सरकारी रेट पर बेचा गया। इससे पहले किसानों ने बंद गोदामों के ताले खुलवाने के लिए खुद हथौड़ी चलायी. ऐसे में मजबूर होकर दुकानदारों को शटर खोलने पड़े।
दरअसल किसान बुधवार की सुबह 4 बजे खाद लेने वेंडरों की दुकानों पर पहुंचे, लेकिन दोपहर 12 बजे तक किसानों को खाद नहीं मिला।गुस्साए किसानों ने यूरिया की कालाबाजारी और जबरन सल्फर की बिक्री का आरोप लगाते हुए रोष जताया। साथ ही भाकियू के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारियों के साथ किसानों का एक दल प्रतापनगर मंडी पहुंचा।यहां एक गोदाम से 32 बोरी यूरिया बरामद की गई। दूसरे दुकानदार ने पहले ही शटर गिरा दिया था।

आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी कि अगर 10 मिनट में शटर नहीं खोले गए तो वे खुद ही हथौड़ों से ताले तोड़ देंगे।निर्धारित समय में जब संबंधित दुकानदार ने दुकान नहीं खोली तो भाकियू प्रेस प्रवक्ता खुद हथौड़ी लेकर पहुंच गए। इस पर दुकानदार ने शटर खोला, जिसमें से 120 बोरी खाद बरामद हुई। एसडीएम कपिल शर्मा व कृषि विभाग के बीओ ओमप्रकाश ने दोनों दुकानों से बरामद बैग को सरकारी रेट पर बेचने के निर्देश दिए।
साथ ही खाद विक्रेताओं के सभी गोदामों की जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह यूरिया का स्टॉक करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राकेश बैंस ने कहा कि सरकार की ओर से पत्र जारी किया गया है कि खाद विक्रेता किसानों को यूरिया के साथ अन्य कोई भी सामान न बेचे, लेकिन उसके बाद भी दुकानदार मनमानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *