बॉलीवुड में कर रही फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ की हीरोइन, असल जिंदगी में है ग्लैमरस
अवनी मोदी ने लोकल चैनल से एक्टिंग की दुनिया में शुरुआत की थी. बतौर एंकर यह नजर आती थीं. इसके साथ ही यह कई कमर्शियल ऐड्स में और मॉडलिंग करती भी नजर आईं. सोनी टीवी और जी टीवी संग इन्होंने कई सीरियल्स किए. इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म ‘गुलाब’ के लिए इन्हें कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस अवनी मोदी इन दिनों चर्चा में आ गई हैं। क्यों न आएं, आखिर इस फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ से कौन कमबैक कर रहा है. उन्होंने साल 2015 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ से डेब्यू किया था, लेकिन फ्लॉप रही थी। वह भले ही 7 साल से तेलुगु और तमिल फिल्मों में सक्रिय हैं, लेकिन बॉलीवुड में वह ‘मोदी जी की बेटी’ के साथ वापसी कर रही हैं। इस बीच न तो उन्हें कोई फिल्म ऑफर हुई और न ही वह इंडस्ट्री में नजर आईं।
अवनि कहाँ से है?
अवनी मोदी का जन्म गुजरात के गांधीनगर में हुआ था. उन्होंने अहमदाबाद से पढ़ाई की है। कॉलेज के दिनों में वह कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थीं। जैसे-जैसे वह इवेंट्स में शामिल होती गईं, उनकी दिलचस्पी अभिनय की दुनिया में बढ़ती गई। शोमू मुखर्जी की फिल्म में उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी मिल गई। इसके बाद अवनि मोदी का करियर ऊंचाइयों को छूने लगा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अवनि मोदी ने अभिनय की दुनिया में एक स्थानीय चैनल से शुरुआत की थी। उन्हें एक एंकर के रूप में देखा गया था। इसके साथ ही वह कई कमर्शियल ऐड और मॉडलिंग भी करती नजर आई थीं। उन्होंने सोनी टीवी और ज़ी टीवी के साथ कई सीरियल किए। उन्होंने एक तमिल फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा। उन्हें कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म ‘गुलाब’ के लिए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। तभी से उनकी किस्मत चमकने लगी। उन्हें मधुर भंडारकर की ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में नाजनीन मलिक का रोल मिला। साल 2015 में आई इस फिल्म से उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
अवनि मोदी सात साल बाद फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ से वापसी कर रही हैं। मुख्य भूमिका में नजर आ रही अवनी मोदी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर उनके 40.2 हजार फॉलोअर्स हैं। अवनी मोदी फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से करती नजर आ रही हैं. हालांकि फिल्म ने दर्शकों के बीच इतनी ज्यादा हाइप नहीं बनाई है, लेकिन कहानी काफी दिलचस्प लग रही है। लीड एक्ट्रेस 3 दिन, 2 रात बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के पाकिस्तान जाएंगी।
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन एडी सिंह ने किया है। स्टारकास्ट में पित्तोबाश त्रिपाठी, विक्रम कोचर, अवनी मोदी, तरुण खन्ना शामिल हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा. जिसमें एक लड़की बुर्का पहने हाथ जोड़कर खड़ी थी। पीछे से बंदूकें चल रही हैं और उनके सामने कई मीडिया माइक रखे हुए हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
ये कहानी है अपकमिंग एक्ट्रेस की. वो मीडिया की विक्टिम बन जाती है और ओवर स्मार्ट जर्नलिस्ट की क्रिएट की गई कंट्रोवर्सी में फंस जाती है. जर्नलिस्ट उसे देश के प्रधानमंत्री की बेटी बताता है. इसके बाद मीडिया का पूरा फोकस हीरोइन पर हो जाता है. जो रातों रात स्टार बन जाती है. कहानी को और दिलचस्प बनाते हैं दो मूर्ख आतंकवादी, जो खुद को काबिल साबित करने के लिए हीरोइन को किडनैप कर लेते हैं.
वे फेक न्यूज पर भरोसा कर हीरोइन को पीएम मोदी की बेटी समझ लेते हैं. ये दो बेवकूफ आतंकवादी कसाब की तरह बड़ा नाम कमाना चाहते हैं. इस कोशिश में वे डिजास्टर प्लान बनाते हैं. उन्हें भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की बेटी के बारे में मीडिया से पता चलता है. आतंकी एक्ट्रेस को किडनैप करने का प्लान बनाते हैं. ताकि पूरे हिंदुस्तान को अपने इशारों पर नचा सके और भारत से कश्मीर मांग सके. लेकिन आतंकियों का प्लान उल्टा ही पड़ जाता है. कसाब बनने के चक्कर में खुद आतंकियों की जान मुसीबत में पड़ जाती है.