गेट की दीवार फांद कर घर में घुसे चोर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गये
अंबाला। दलीगढ़ के आनंद नगर स्थित घर के मेन गेट की दीवार फांद कर कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिये. कैंट थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंट थाने को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने बताया कि वह आनंद नगर-ए दलीपगढ़ का रहने वाला है. 10 नवंबर को उनके पिता गुगाराम का निधन हो गया था। इस कारण परिवार के सदस्य कर्मकांड आदि में व्यस्त रहते थे और 4-5 दिन तक परिवार के सभी सदस्य रात को दूसरे घर में सोने चले जाते थे
19 नवंबर की रात में खाना खाने के बाद परिवार के लोग घर का गेट बंद कर दूसरे घर में सोने चले गए. अगले दिन सुबह छह बजे वह अपने घर आया और गेट का ताला खोलकर अंदर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद कमरे में जाकर देखा तो घर से सारा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी व जेवरात गायब थे। जिसे किसी ने चोरी कर लिया था। पीड़ित के अनुसार चोर बाहर मेन गेट की साइड की दीवार फांद कर अंदर घुसे। इस शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वार्ता