हरियाणा व कुल्लू निवासी से साढ़े तीन लाख की नकदी पकड़ी
हमीरपुर पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक कार से 2.25 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने नकदी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने नकदी बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीं, बिना दस्तावेज के 50 हजार से ज्यादा की नकदी ले जाने पर रोक है। अगर किसी ने बैंक से पैसे निकाले हैं तो उसके लिए बैंक की बेडरोल स्लिप जरूरी है। वैध दस्तावेजों के बिना नकद ले जाना सख्त वर्जित है।
गुरुवार आधी रात को पुलिस ने भोटा बाइपास को जाम कर दिया था. इस दौरान हरियाणा के सीवान जिले के अटेला तहसील के गांव कैथल का एक व्यक्ति कार लेकर गुजर रहा था. तलाशी के लिए रोका तो कार से 2.12 लाख रुपये बरामद हुए। लेकिन, संबंधित व्यक्ति मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस ने इस पैसे को अपने कब्जे में ले लिया।
वहीं, थाना भोरंज की टीम ने गुरुवार देर रात एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये बरामद किए हैं. भोरंज पुलिस देर शाम जाहू में नाका लगाकर खड़ी रही। इस दौरान कुल्लू नंबर की एक टैक्सी कार को चेकिंग के लिए रोका गया।
कार चालक से 1,51,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने कार चालक से संबंधित राशि के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने को कहा। लेकिन, वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस ने संबंधित राशि को जब्त कर लिया है।