जींद। कॉलेजों में यूजी कोर्स में दूसरी मेरिट लिस्ट शुक्रवार को लगेगी। जिसकी फीस विद्यार्थियों को 23 अगस्त तक जमा करवाना होगी। हालांकि प्रथम मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को लगी थी। जिसकी 18 तक फीस जमा करवाई गई। इसके बाद भी कॉलेजों में बीए संकाय में ज्यादातर सीटें खाली रह गईं।
आज लगेगी कॉलेजों में दूसरी मेरिट लिस्ट, 23 तक होगी फीस जमा
राजकीय महिला विद्यालय की प्राचार्या पुष्पलता ने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट के बाद बची हुई सीटों के लिए 19 को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। राजकीय महिला कालेज में बीए संकाय में 400 सीटों में से 306, बीकॉम में 200 सीटों में से 89, बीसीए संकाय में 60 सीटों में से 41, बीएससी नॉन मेडिकल में 160 सीटों में से 86, मेडिकल संकाय में 60 सीटों में से 42, इंग्लिश ऑनर्स में 40 सीटों में से 20, ज्योग्राफी ऑनर्स में 40 सीटों में 22 व बीकाम आनर्स में 40 सीटों में से 25 सीटों पर दाखिला हो चुका है।
वहीं राजकीय पीजी कॉलेज में बीए संकाय में 600 सीटों में से 382, बीकाम में 280 सीटों में से 113, बीसीए में 60 में से 36, बीएससी नॉन मेडिकल में 300 सीटों में से 112, बीएससी मेडिकल में 150 सीटों में से 60, बीए इंग्लिश ऑनर्स में 40 सीटों में से 16 व बीए ज्योग्राफी ऑनर्स मे 40 में से दस सीटों पर दाखिला हो चुका है। अब शुक्रवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।