Tunisha Sharma No More: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस का नया खुलासा, अभिनेत्री ने क्रेप बैंडेज का फंदा बनाकर की आत्महत्या
Tunisha Sharma No More: तुनिषा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। अब इस सुसाइड मामले में एक और जानकारी सामने आई है। मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा है कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने क्रेप बैंडेज से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले हाथ में मोच आने के बाद बांधा था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच अभी जारी है. इस मामले में आरोपी शीनाज का फोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही बताया कि अफेयर, ब्लैकमेलिंग या लव जिहाद जैसा कोई और एंगल अभी सामने नहीं आया है।
Tunisha’s mother filed a complaint, accused Sheezan was arrested and was produced in court where he was sent to 4-day judicial custody. Post-mortem report clearly specifies the cause of death of Tunisha as hanging: Chandrakant Jadhav, ACP, Mumbai police pic.twitter.com/Tgl0EpeqSu
— ANI (@ANI) December 25, 2022