गैस एजेंसी के दो कारिंदों की आंखों में मिर्च डालकर ढाई लाख लूट ले गए बाइक सवार

जाखल(फतेहाबाद)। जाखल मंडी में सोमवार रात्रि करीब 9 बजे इंडेन गैस एजेंसी के दो कारिंदों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार तीन युवक ढाई लाख रुपये लूट ले गए। वारदात उस समय हुई जब कारिंदे गैस एजेंसी से पैसा लेकर एजेंसी मालिक के घर देने जा रहे थे। सूचना पाकर जाखल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारिंदों के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद आरोपी अपना मोटरसाइकिल वहीं पर छोड़कर चले गए। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

गैस एजेंसी के दो कारिंदों की आंखों में मिर्च डालकर ढाई लाख लूट ले गए बाइक सवार

जानकारी के अनुसार कारिंदा बिल्लू व गुरसेवक रोजाना की तरह एजेंसी के कैश को मालिक आशीष बंसल के घर देने जा रहे थे। सोमवार रात को भी वे बाइक पर सवार होकर मालिक के घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इससे असंतुलित होकर वे बाइक सहित नीचे गिर गए। तभी इन युवकों ने उनके सिर पर चोट मारी और ढाई लाख रुपये छीन कर फरार हो गए। गुरसेवक को सिर पर गंभीर चोट आई है। इसी बीच आरोपी अपना मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर चले गए।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
वारदात के बाद जाखल पुलिस आरोपियों की छानबीन में जुट गई है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। डीएसपी अजायब सिंह ने भी जाखल का दौरा कर गैस एजेंसी मालिक व कारिंदों से जानकारी ली। पुलिस ने कब्जे में लिए गए मोटरसाइकिल के मालिक की भी तलाश तेज कर दी है।
गैस एजेंसी के मालिक आशीष बंसल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर लूट के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों का सुराग लगाने की पूरी कोशिश हो रही है।
-अजायब सिंह, डीएसपी, फतेहाबाद
मंडीवासियों ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने की चलाई मुहिम
इस वारदात के बाद मंडीवासियों ने अपने स्तर पर ही सीसीटीवी लगाने की मुहिम छेड़ दी है। सीसीटीवी लगाने के लिए गैस एजेंसी मालिक आशीष बंसल ने 21 हजार रुपये, नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि सीताराम मित्तल ने 51 हजार रुपये, रमन कुमार द्वारा 11 हजार रुपये का योगदान दिया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि सीताराम मित्तल ने कहा कि मंडी की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने जरूरी हैं। इस कार्य में सभी नागरिक सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *