CIA-दो की टीम ने पुरानी मंडी में हनुमान मंदिर के पास एक दुकान पर छापामारी करके पांच किलो चूरापोस्त बरामद किया। इस मामले में दो आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुल्लू वासी जलालपुर व सिमनजोत सिंह वासी मैहला (अंबाला) को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पांच किलो चूरा पोस्त के साथ दो युवक काबू, केस दर्ज
CIA-दो के प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि सुरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी गुरप्रीत सिंह व सिमनजोत सिंह चूरापोस्त बेचने का धंधा करते हैं। दोनों चूरा पोस्त लेकर बाबैन आए हुए हैं। यदि छापामारी की जाए तो मौके से दोनों को चूरा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पाकर टीम ने छापामारी करके दोनों आरोपियों को पांच किलो चूरा पोस्त के साथ काबू कर लिया। दोनों के खिलाफ बाबैन पुलिस थाने में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
कहा कि जिला पुलिस ने नशा रोकने के लिए विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। नशा बेचने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का मुख्य लक्ष्य जिला कुरुक्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है। इसमें आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। जब तक जनता नशा रोकने के लिए पुलिस को सहयोग नहीं देगी तब तक इस कार्य में सफलता मिलना मुश्किल है।