हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) ने विश्वविद्यालय के 10 अंडर ग्रेजुएट कोर्सों के दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इन कोर्सों में अब आवेदक 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
GJU में Under Graduate Courses में 10 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कांबोज ने बताया कि इन कोर्सों के प्रति विद्यार्थियों का काफी रुझान है। CBSE 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी कुछ दिन पहले ही घोषित हुआ है। विद्यार्थियों को संबंधित दस्तावेज तैयार करवाने भी समय लग जाता है। इसके अतिरिक्त कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तिथियां भी विश्वविद्यालय के एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों के साथ मिल रही थी। ऐसे में विद्यार्थियों की भावनाओं व हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए अतिरिक्त समय दिया है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के लिए भी दाखिला प्रक्रिया जारी है।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार ने बताया कि नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त, 12 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदक को एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा जबकि 12 अगस्त को ही वेबसाइट पर आवेदक का संभावित स्कोर अपलोड कर दिया जाएगा। आवेदक को यदि कोई शिकायत है तो 16 अगस्त तक वह उसे दूर कर सकता है।