अयोध्या में योगी मंदिर का वीडियो, दिवाली पर ऐसे हुई पूजा और आतिशबाजी
अयोध्या में योगी मंदिर: प्लास्टिक और फाइबर से बनी योगी आदित्यनाथ की मूर्ति मंदिर में दिखाई दी और प्रभाकर मौर्य लोगों के साथ आरती करते दिखे. वही प्रभाकर मौर्य जो योगी आदित्यनाथ के सबसे बड़े भक्त होने का दावा करते हैं। लेकिन योगी मंदिर बनाने के बाद चर्चा में आ गए
दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में दीपों का नया विश्व रिकॉर्ड बना और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके गवाह बने. वहीं राम की पैड़ी से 25 किलोमीटर दूर कल्याण भादरसा के योगी मंदिर में जमकर आतिशबाजी हुई. दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये आरती की जा रही थी
बता दें कि कल्याण भादरसा के इस मंदिर में एक बार फिर प्लास्टिक और रेशे से बनी योगी आदित्यनाथ की मूर्ति दिखाई दी और प्रभाकर मौर्य लोगों के साथ आरती करते नजर आए. वही प्रभाकर मौर्य जो योगी आदित्यनाथ के सबसे बड़े भक्त होने का दावा करते हैं। लेकिन योगी मंदिर निर्माण के बाद चर्चा में आ गए
योगी मंदिर बनने के बाद ही प्रभाकर के चाचा ने इस भूमि को बंजर बताते हुए अपना दावा पेश किया था। इसके बाद स्थानीय पुरकलंदर पुलिस हरकत में आई और प्लास्टिक और फाइबर से बनी योगी की मूर्ति को अपने साथ ले गई. उसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने भी इस जमीन की नापजोख की
आपको बता दें कि अयोध्या में सीएम योगी का ये मंदिर सोहावल तहसील के कल्याण भादरसा गांव में भरतकुंड के पास बना है. वही भरतकुंड जहां श्री राम के वनवास के दौरान उनके भाई भरत ने उन्हें अपने खंडाऊ सिंहासन पर बिठाकर 14 साल तक अयोध्या पर शासन किया था। अब 2014 से योगी उपदेशक बने प्रभाकर मौर्य ने अपना मंदिर बनवाया है
आपको बता दें कि अयोध्या में सीएम योगी का ये मंदिर सोहावल तहसील के कल्याण भादरसा गांव में भरतकुंड के पास बना है. वही भरतकुंड जहां श्री राम के वनवास के दौरान उनके भाई भरत ने उन्हें अपने खंडौ सिंहासन पर बिठाकर 14 वर्षों तक अयोध्या पर शासन किया था। अब 2014 से योगी प्रचारक बने प्रभाकर मौर्य ने अपना मंदिर बनवाया है