WHO ने हरियाणा में बने 4 कफ सिरप को क्यों बताया जानलेवा? यह दवा भारत समेत कई देशों में बिकती है
गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत और किडनी से जुड़ी समस्या के बाद WHO ने भारत में बनने वाले चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है. किसने कहा थाकि ये कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। WHO के अलर्ट के बाद भारत में मेडेन फार्मास्युटिकल के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बनने वाले चार कोल्ड-कोल्ड सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट गाम्बिया में दर्जनों बच्चों की मौत और किडनी से जुड़ी दिक्कतें सामने आने के बाद जारी किया गया है. WHO के मुताबिक, लैब एनालिसिस में इन चारों कफ सिरप में डाइथिलीन ग्लायकोल और इथिलीन ग्लायकोल की की मात्रा जरूरत से ज्यादा पाई गई है.