पलवल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर ने कहा है कि चार सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली देश में राजनीतिक माहौल को बदलने का काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि रैली में शामिल होने वाले लाखों लोग देश के साथ-साथ हरियाणा में भी सत्ता परिवर्तन के लिए नारे लगाएंगे। इतिहास गवाह है कि जब भी दिल्ली के रामलीला मैदान से लोगों ने आवाज उठाई है तो इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा की राजनीति पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि रैली में पलवल और फरीदाबाद दोनों जिले भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे. नागर बडौली, कुशक, भिदुकी, होडल और भुलवाना गांव में रैली को सफल बनाने के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे.
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में कार्यकर्ता पहुंचें
उनके साथ युवा कांग्रेस हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर भी मौजूद थे। यशपाल नागर ने कहा कि भाजपा शासन में हरियाणा में भ्रष्टाचार और लूट का खुला खेल खेला जा रहा है। नौकरियों से लेकर विकास कार्यों तक में भ्रष्टाचार व्याप्त है। यही कारण है कि हरियाणा के युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं। रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, महंगाई, अहंकार और अग्निपथ योजना के विरोध में ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली इस सरकार का ढोल अब फट गया है और उस ढोल में नोटों की गठरी के कागज लीक हो गए हैं. भर्ती और खाली उत्तर पुस्तिका निकल रही है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य को ‘हरियाणा भर्ती घोटाले’ और नौकरियों में घूस की मार से बचाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाया है और अब हरियाणा में बदलाव होगा.